उत्तराखंड
सावधान: दीपावली की लापरवाही सेहत पर करेगी अटैक, कोरोना के साथ अब स्वाइन फ़्लू, वायरल का बढ़ा ख़तरा
देहरादून। दीपावली में बरती गई लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तो बढ़ता ही जा रहा है, इसके साथ ही बढ़ती ठंड के साथ अब वायरल और स्वाइन फ़्लू का ख़तरा भी बढ़ने लगा है।
विशेषज्ञों ने मौसम में हुए बदलाव और दिवाली में कोरोना के नियमों की अनदेखी किए जाने को चिंताजनक बताते हुए संक्रमण के मामले बढ़ने का अंदेशा जताया है। दीपावली में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ाईं ही है, लेकिन आतिशबाजी कर प्रदूषण फैलाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी।
दिवाली में लोगों ने नियमों को अनदेखा कर एक दूसरे के घरों पर जाकर त्योहार मनाया। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ ही स्वाइन फ्लू का खतरा भी मंडराने लग गया है। ऐसे में प्रदेशवासियों के लिए आने वाला समय चुनौतियों भरा होने वाला है।
स्वाइन फ्लू औऱ वायरल फीवर की बढ़ी आशंका
वरिष्ठ फिजिशियन और मुख्यमंत्री के डॉक्टर एनएस बिष्ट का कहना है कि दिवाली में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। इस दौरान लोगों ने बाजारों में जमकर खरीदारी की तो वहीं एक दूसरे के घरों पर जाकर त्योहार भी मनाया। त्योहार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने के कारण संक्रमण ज्यादा बढ़ने की आशंका है। इसके अलावा वायरस ठंड में ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इसलिए कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही स्वाइन फ्लू की मार भी हो सकती है।
बरतनी होगी सावधानी
विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि वर्तमान स्थिति में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जिस प्रकार से मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था, उसी तरह जाड़ों में भी यह सावधानियां बरकरार रहनी चाहिए। दिवाली में लोगों द्वारा की गई नियमों की अनदेखी कोरोना संक्रमण को बढ़ाने में मदद करेगी। मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए विशेषज्ञों ने स्वाइन फ्लू की मार पड़ने का भी अंदेशा जताया है।
उत्तराखंड टुडे आपसे यही अपील करता है कि जाड़ों में धूप सेकने के लिए एक स्थान पर एकत्रित न हों, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें