टिहरी गढ़वाल
बड़ी खबर: टिहरी बस अड्डे में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख…
टिहरी गढ़वाल: टिहरी बस अड्डे में स्थित कपड़े की दुकान में शॉर्ट-सर्किट होने से आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखकर दुकान के मालिक व अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना पर दमकल विभाग से गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा काफी सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड मांगे भू-कानून: सोशल मीडिया पर उठ रही भू-कानून लागू करने की मांग, आखिर क्यों?..
आपको बता दें कि टिहरी बस अड्डे में स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखे लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए। आग लगने से आस पास को दुकानों में हड़कम मच गया। आनन-फानन में दुकानदार व कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई। बता दें कि अलंकार के मालिक मधुसूदन गुप्ता दुकान खोले बैठे हुए थे अचानक गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ऊपर रखे सारे कपड़े जलाकर राख हो गए। उसके बाद आग लपटें इतनी भयानक थी कि वह नीचे की दुकानों पर पहुंच गई और कुछ कपड़े जल भी गए। मौके पर अग्निशमन विभाग को फ़ोन किया गया जहाँ दमकल विभाग गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। अलंकार के मालिक ने बताया कि नीचे दुकान थी ओर ऊपर गोदाम में रखे 70 हजार के कपड़े जल गए हैं। कुछ कपड़े दुकान से बाहर कर सुरक्षित स्थान पर रखा गया। वहीं दुकान के मालिक का कहना है कि लाख से ऊपर के सामान का नुकसान हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…





















Subscribe Our channel

