टिहरी गढ़वाल
Accident: टिहरी में अभी- अभी दो वाहनों की आमने सामने की भीषण भिंड़त, तीन गम्भीर घायल…
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। बड़े हादसे की खबर टिहरी जिले से आ रही है। यहां देवप्रयाग क्षेत्र में भागीरथी पुल के पास दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में जहां वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं वहीं दोनों वाहनों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका उपचार चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा आज (गुरुवार) दोहपर की देवप्रयाग क्षेत्र में भागीरथी पुल के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर से चली टाटा सूमो ऋषिकेश से जा रही थी, तभी बीच रास्ते में उसकी सामने से आ रही तेज रफ्तार आई10 कार से जोरदार भिड़ंत हो गई है। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कार सवार लोगों को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें सीएसची देवप्रयाग में भर्ती कराया गया है। घायलों के नाम आसीस निवासी कीर्तिनगर, मनवीर सिंह रावत रुद्रप्रयाग और माहेश्वरी देवी निवासी रुद्रप्रयाग है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
