टिहरी गढ़वाल
उपलब्धि: टिहरी में हो रही इस फ़िल्म की शूटिंग, बॉलीवुड को भा रही यहाँ की खूबसूरत वादियां…
टिहरी: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां बॉलीवुड को भा रही है। अब टिहरी और उसके आस पास की खूबसूरती जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आएगी। यहां टिहरी बांध की झील और आसपास के क्षेत्रों में बत्ती गुल मीटर चालू, यारियां, तेरी मेरी यारी, वॉर आदि फिल्मों की शूटिंग के बाद अब यहां फिल्म ‘रंगरेजा’ के गीतों की शूटिंग शुरू हो गई। तीन दिन तक झील परिक्षेत्र में गाने की शूटिंग की जाएगी। इस फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक जिगर खान है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार अनुज सैनी और अनुस्मृति सरकार सहित अन्य को-स्टार मंगलवार को टिहरी झील के पास देखें गए। यहां फ़िल्म रँगरेजा की शूटिंग हो रही है। पहले दिन जीएमवीएन के कॉटेज, इको लॉग हट्स, लेक व्यू रिजॉर्ट और टिहरी बांध की झील में बोटिंग करते हुए शूटिंग की गई। एक्टर अनुज सैनी को टिहरी झील की सुंदरता बेहद पंसद आई है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली और मुंबई जाकर टिहरी झील को प्रमोट करने का प्रयास करेंगे। बताया कि टिहरी झील में जल्द ही महात्मा गांधी के ऊपर बन रही फिल्म को भी यहां की खूबसूरत वादियों में फिल्माने का प्लान है।
बता दें कि टिहरी झील और नई टिहरी शहर की लोकेशन बहुत खूबसूरत है। निर्देशक खान का कहना है कि सरकार यदि बॉलीवुड को बेतहर तरीके से और सहयोग करे तो उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं है। सरकार भी उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। बता दें कि इस एल्बम में डायरेक्टर जिगर खान, कॉस्ट्यूम डिजाइनर साजिद खान के साथ एलबम में माही रावत, गोविंद कुमार, जूनियर आर्टिस्ट अंजली थपलियाल, सोनिका रावत, प्रिया उनियाल, अर्चना, पिंकी, लक्ष्मी, आर्यन, कृष्ण सरियाल, अभिषेक सरियाल ने भी जूनियर आर्टिस्ट का काम किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें