टिहरी गढ़वाल
Action: अधीक्षण अभियंता ने दिए जांच के आदेश तो एक्शन में नही आए एक्शन, जानिए क्या रहा रिएक्शन…
टिहरी के घनसाली ग्रामीण निर्माण विभाग में हुई टेंडर प्रक्रिया अब सवालों के घेरे में आ गई है, वहीं अब जिन्हें जांच अधिकारी नियुक्त किया गया उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए जांच करने से मना कर दिया है। मना करने का कारण है कि एक समकक्ष अधिकारी समकक्ष अधिकारी की जांच नहीं कर सकता है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या उच्च स्तर से आये आदेश को निचले स्तर के अधिकारी ने दरकिनार कर दिया। अगर नियमावली में यह है कि समकक्ष अधिकारी जांच नही कर सकता है तो फिर उच्चाधिकारियों से यह गलती कैसे हो गई। जिस पर उच्च अधिकारी जवाब देना उचित नही समझ रहे हैं। बहरहाल टेंडर प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी की जांच होगी भी या नही यह तो आगे देखा जाएगा।
क्या है मामला समझिए
दरअसल, अधिशासी अभियंता , ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखंड घनसाली द्वारा अपने पत्रांक संख्या -505 / ग्रा 0 नि 0 वि 0 / निविदा सूचना -02 / 2021-22 दिनांक 16-08-2021 के अंतर्गत चार कार्यो की निविदाएं दिनाक 08-09-2021 तक समय 3 बजे तक ऑनलाइन आमंत्रित की गयी थी। जिसकी टेक्निकल बिड दिनांक 09 सितंबर 21 को 12 बजे खोली जानी थी तथा उक्त कार्य की निविदा भी 18-08 2021 को 4 बजे से दिनांक 08 सितंबर 21 को 3 बजे तक डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध थी। इस पूरे मामले में शिकायत करने वाले व्यक्ति द्वारा शिकायत की गयी की उक्त निविदाओं की कार्यवाही में काफी अनिमितताएं हुई है। उन्होंने बताया कि निविदाओं के लिए टेंडर बॉक्स नहीं रखा गया था और ठेकेदारों द्वारा निविदा खोलने बाद अपनी निविदाएं वापस ली जा रही थी। इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद अन्य ठेकदारों ने स्वयं देखा। जिस अनियमितता पर उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों से जांच की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम पर जांच के आदेश हो चुके हैं। संबंधित मामले में अधिकारियों से बयान लेने के लिए कई बार संपर्क किया जा रहा है,लेकिन अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए फ़ोन उठाने को राजी नहीं हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में निकलेंगी 9 भर्तियां! एग्जाम कैलेंडर में देखें- कब आएगा किसका नोटिफिकेशन
जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण के लिए 46 करोड़ की स्वीकृति, मां नंदा देवी मंदिर का पारंपरिक शैली में होगा पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ
खंडूरी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति: महाराज
वरिष्ठ पत्रकार, अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो चीफ, राकेश खंडूड़ी का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त किया दुःख
