टिहरी गढ़वाल
टिहरीः कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से MBA कर सुयश भट्ट ने ठुकराए बड़े ऑफर्स, शुरू किया गांव में स्टार्टअप…
टिहरी: उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में देश- प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। जहां हजारों युवा कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने का सपना देख विदेश में बसना चाहते है तो वहीं इससे इतर टिहरी का एक युवा ऐसा भी है जिसने न सिर्फ कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। बल्कि बड़े-बड़े ऑफर ठुकराकर गांव में अपना खुद का स्वरोजगार स्थापित किया है। ये युवा कोई और नहीं बल्कि पुजार गांव निवासी सुयश भट्ट है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिहरी के पुजार गांव निवासी एमपी भट्ट के पुत्र सुयश भट्ट ने साल 2018 में लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई शुरू की थी। उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की। सुयश के रिसर्च को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने भी पुरस्कृत किया है। उन्हें कई बड़े-बड़े जॉब ऑफर मिले। लेकिन सुरेश भट ने इसके बाद कोई नौकरी नहीं की बल्कि अपना http://Foodbud.ai का बिजनेस शुरू किया।
बताया जा रहा है कि सुरेश जल्द गौलापार के नवाड़खेड़ा क्षेत्र में एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज का काम शुरू करने वाले है। सुयश की खाने की शैली पर किए जा रहे रिसर्च की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने भी प्रशंसा की है। साथ ही पर्याप्त सहयोग देने का आश्वासन दिया है। वहीं देवभूमि के सुयश भट्ट उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं जो अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन करना चाहते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
