टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह को नोटिस, जानिए पूरा मामला…
घनसालीः उत्तराखंड टुडे की खबर का हुआ असर। चुनाव आयोग ने घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह को नोटिस जारी किया है। शाह ने कोविड गाइडलाइन और आचार संहिता का उल्लंघन का किया था। जिसकी खबर उत्तराखंड टुडे ने प्रमुखता से चलाई थी। खबर पर एक्शन लेते हुए अब चुनाव आयोग ने अब विधायक शक्तिलाल शाह को नोटिस जारी किया है। साथ ही 24 घण्टे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि बीजेपी ने मौजूदा विधायक शक्ति लाल को दोबारा टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद शक्ति लाल का चमियाला बाजार में स्वागत किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रही। इस दौरान प्रत्याशी शक्ति लाल और उनके समर्थक धारा 144 और कोविड-19 की गाइडलाइन भी भूल गए। इस दौरान उनके और उनके सहयोगियों की ओर से मास्क का भी प्रयाग नहीं किया जा रहा है। शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया। नियमों पर कार्रवाई करने का दावा करने वाला शासन- प्रशासन भी इस दौरान मूक दर्शक बना रहा।
इतना ही नहीं वीडियो वायरल होने के बावजूद भी शासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिससे सवालियां निशान खड़े हुए थे। उत्तराखंड टुडे ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसपर एक्शन लेते हुए अब कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
इको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को साकार करेगा उत्तराखंड…
मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपकर की हरित पहल की शुरुआत…
उत्तराखंड: प्रदेश में भी शुरू होगी ‘स्टेट प्रगति’, जनवरी 2026 से हर माह होगी योजनाओं की समीक्षा…
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



