टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी में भालू का आतंक, ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला, हालात गंभीर…
टिहरी: जंगली जानवरों का आतंक पहाड़ से मैदान तक देखने को मिल रहा है। गुलदार और हाथी के बाद अब भालू भी इंसानों का शिकार कर रहे है। आज प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत भैंगा गांव के निवासी मोहन सिंह (55 वर्षीय) पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया। चीख पुकार सुन आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने आनन फानन में घायल को इलाज के लिए लम्बगांव अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भैंगा गांव के मोहन सिंह (55 वर्षीय) आज सुबह शौच के लिए जा रहे थे तभी भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। मोहन सिंह के शरीर पर डॉक्टरों ने कुल 44 टांके लगाए हैं। जिसमें से 38 टांके उनके सिर में आए हैं। घटना से क्षेत्रवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दी गई। लेकिन वन विभाग की ओर से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं। अगर जल्द ही उन्हें जंगली जानवरों के आतंक से निजात नहीं दिलाई गई, तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा
