टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, रेस्क्यू जारी…
टिहरी: उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। एक एसयूवी कार सुवाखोली से करीब ढाई किलोमीटर आगे धनौल्टी रोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन खाई में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। कार से पुलिस को एक प्रेस कर्मी का आईडी कार्ड मिला है। पुलिस इसकी जांच कर रही रही है। सुबह से ही रेस्क्यू जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा देर रात हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त कार हरियाणा नंबर की बताई जा रही है । रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले टीटू ने रात को बताया कि पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम के साथ मिलकर गाड़ी के आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। हादसे का शिकार हुई कार का नंबर एचआर 24 एसी 7567 है। सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू किया गया है।
घटना स्थल पर पैरफिट नहीं है। इसी मार्ग पर कई ऐसे ब्लैक प्वाइंट भी हैं जहां पर पैराफिट नहीं है। इस कारण ये हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद यहां पर स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की लापरवाही देखी जा रही है। तीव्र मोड़ पर पैराफिट ना होने पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही
उत्तराखंड में निकलेंगी 9 भर्तियां! एग्जाम कैलेंडर में देखें- कब आएगा किसका नोटिफिकेशन
जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण के लिए 46 करोड़ की स्वीकृति, मां नंदा देवी मंदिर का पारंपरिक शैली में होगा पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ
खंडूरी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति: महाराज
