टिहरी गढ़वाल
Big News: टिहरी ट्रेजरी के दूसरे लापता अधिकारी की भी कार बरामद , करोड़ो के गबन का है आरोप…
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी से बडी खबर आ रही है। करोड़ो रूपये के गबन के लापता दूसरे आरोपी यशपाल सिंह नेगी का वाहन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों अधिकारियों के वाहन मिलने से जहां प्रशासन में हड़कंप मच गया है वहीं पुलिस लापता अधिकारियों की तलाश में जुटी हुई है। देर रात यशपाल नेगी का वाहन ढालवाला से मिला है। बता दें कि दोनों अधिकारी 25 दिसम्बर से लापता है। टिहरी ट्रेजरी में करोड़ो रूपये के गबन का खुलासा होने पर 29 दिसंबर की रात नई टिहरी कोतवाली में लापता दोनों कर्मचारियों सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। चार आरोपियों में दो कोषागार के कैशियर यशपाल सिंह नेगी और जयप्रकाश शाह हैं। दो अन्य लोगों के खिलाफ 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने चारों के बैंक खाते सील कर दिए हैं और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है।
आपको बता दें कि नैनीताल ट्रेजरी में घपला सामने आने पर उत्तराखंड पेंशन एवं हकदारी निदेशालय देहरादून ने टिहरी कोषागार में भी जांच कराने के निर्देश जारी किए थे। पेंशन प्रकरण देख रहे कैशियर जयप्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी 25 दिसंबर से अचानक गायब हो गए। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई। गड़बड़ी का मामला सामने आने पर सहायक कोषाधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने 29 दिसंबर की रात को कोतवाली में लापता दोनों कर्मचारियों के खिलाफ 2 करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये के गबन की तहरीर दी थी। दोनों अधिकारियों के वाहन पुलिस को मिल गए हैं। जिसमे से कई फाइले बरामद हुई है। पुलिस अब अधिकारियों की खोज में जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
