टिहरी गढ़वाल
Tehri News: बूढ़ाकेदार मंडल में BJP कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को दी स्वच्छ भारत’ की स्वच्छांजलि…
महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले रविवार को देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया गया। भारत के प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी के आह्वान पर विधानसभा घनसाली के बूढ़ा केदार मंडल में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। ये अभियान मंडल अध्यक्ष चंद्रेश नाथ रावल के सानिध्य में भाजपा कार्यकताओं के द्वारा चलाया गया ।
बताया जा रहा है कि बूढ़ाकेदार में इस दौरान बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत मंडल प्रवासी कार्यकर्त्ता के रूप में भाजपा नेता चंद्र किशोर मैठानी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य भारत को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाना हैं. देश में फैली हर प्रकार के गंदगी और नदी नालों में बने गड्डो में जमा हुए कचरे के ढेर को खत्म करना है।
इसके तहत ग्रामीण और शहरों की साफ सफाई की जा सके और उनको स्वच्छ बनाया जा सके। साथ ही इसका प्रमुख उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों का बनाना, गॉव के लोगों को सफ़ाई के बारे में उनके अंदर जागरूकता लाना हैं। पिछड़े इलाकों साफ़ पानी की व्यवस्था करना और सड़कों का निर्माण करना हैं। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शहर के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इससे लोगों को जागरूक दृष्टिकोण अपनाने हुए अपने इलाकों को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की गई है।
इस दौरान मंडल के सभी शक्तिकेंद्रो के प्रवासी कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री ,मंडल उपाध्यक्ष मंडल मंत्री सभी मोर्चो के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष सोशल मीडिया के पदाधिकारी जिला कार्य समिति के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी देव तुल्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें