टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी में सड़क पर पलटी यात्रियों से भरी बस, 22 यात्री थे सवार, मची चीख-पुकार…
टिहरीः उत्तराखंड में सोमवार का दिन हादसों का दिन साबित हो रहा है। टिहरी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां देवप्रयाग थाना क्षेत्र में एक यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलट गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे का कारण ब्रेक फेल बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा आद( सोमवार) दोपहर में उस वक्त हुआ। जब बस ऋषिकेश से पौड़ी जा रही थी। बताया जा रहा है कि पौड़ी पहुंचने से पहले ही देवप्रयाग थाना क्षेत्रान्तर्गत पौड़ी तिराहे के पास ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गयी। बस में क़रीब 20-22 यात्री सवार थे जिनमें से 05 यात्रियों को सामान्य चोटें आयी हैं। दुर्घटना में किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
घायलों के नाम विनोद कुमार पुत्र मस्तराम (उम्र 41 वर्ष) निवासी धनाल्ग, पोस्ट-बलड़ा, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश), बंशीलाल पुत्र मायाराम (उम्र 34 वर्ष) निवासी ग्राम खरसाड़ा, पोस्ट बाड़ा, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश), अंकुश पुत्र गोपाल सिंह (उम्र 28 वर्ष) निवासी श्रीनगर रोड पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, सवीना पुत्री दिलबर सिंह (उम्र 15 वर्ष) निवासी ऋषिकेश छिद्रवाला और सुरजी देवी (उम्र 85 वर्ष) निवासी ऋषिकेश छिद्रवाला है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें