टिहरी गढ़वाल
BREAKING: टिहरी में यहां बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें कारण…
विकासखंड कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के गुठाई और गुरसाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालय 12 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को बन्द रहेंगे।
जनपद क्षेत्रांतर्गत विकासखण्ड कीर्तिनगर के चौरास क्षेत्र में गुठाई और गुरसाली मध्य गदेरे में बुधवार को बाघ द्वारा एक महिला पर हमला किया गया, जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं विकास क्षेत्र देवप्रयाग में कुछ दिन पूर्व रा.प्रा.वि. जामनीखाल में अध्ययनरत छात्र पर बाघ द्वारा हमला किया गया।
उक्त घटनाओं को देखते हुए छात्र/ छात्राओं की सुरक्षा के मध्यनजर उच्चादेशों के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर / देवप्रयाग टिहरी द्वारा गुठाई और गुरसाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों को 12 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को बन्द रखने के निर्देश संबंधित प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापिका को दिए गए हैं।
इसके साथ ही परीक्षा कार्यक्रम को देखते हुए सम्बन्धित विद्यालय छात्र-छात्राओं को सुरक्षा की दृष्टि से बन्द वाहन एवं सड़क मार्ग से भेजने हेतु एतिहात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्य विद्यालयों अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल उनके अभिभावकों से सम्पर्क कर उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर बाघ के आतंक से समाधान तक विद्यालय समय सीमा में लाने एवं विद्यालय से ले जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही समस्त अभिभावकों के मोबाइल नम्बर विद्यालय कर्मियों को अपने पास सुरक्षित रखें एवं उनको समय-समय पर अपडेट करते रहने, कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इस हेतु छात्र – छात्राओं/अभिभावकों को घटना से बचाव/ सावधानी बरतने हेतु प्रेरित करने, बच्चों को टोली के रूप में अभिभावकों के संरक्षण में भेजने को कहा गया है।
उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर ने भविष्य में तहसील देवप्रयाग/कीर्तिनगर के अन्तर्गत आने वाले ग्रामसभा/मजरों में बाघ या अन्य आपदा विषयक किसी अप्रिय घटना की आंशका हो तो सम्बन्धित विद्यालय अपने प्रबन्धन समीति के प्रस्ताव द्वारा घटना के समाधान होने तक एक या दो दिन का नियामानुसार अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
