टिहरी गढ़वाल
Breaking: जंगली मशरूम ने दादा, दादी और पोती की ले ली जान, एम्स में चल रहा था उपचार…
ऋषिकेश। उत्तराखंड के टिहरी जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां प्रताप नगर के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से एक परिवार में कोहराम मच गया है। उपचार के दौरान जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए दादा, दादी और उनकी पोती ने आज एम्स ऋषिकेश दम तोड़ दिया। जिससे गांव में मातम पसर गया। एक साथ एक परिवार में तीन मौत से सबका बुरा हाल है।
बता दें की जंगली मशरूम जिसे क्षेत्रीय भाषा में चुंई कहा जाता है, ये बरसात के मौसम में जंगलों में उग जाते हैं। इसे सब्ज़ी समझ कर एक परिवार ने बनाकर खा लिया। जिसे खाने से सलोनी सेमवाल (13 वर्ष), इनकी दादी विमला देवी (56 वर्ष) और दादा सुंदरलाल सेमवाल (62 वर्ष) तीनों बीमार पड़ गए थे। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर बीती 16 अगस्त को तीनों को एम्स ऋषिकेश लाया गया था।आइसीयू में इनका उपचार चल रहा था। जहां आज तीनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसे परिवार3 कोहराम मच गया है।
वहीं मामले में पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। तीनों के स्वजन यहीं मौजूद है। घटना की सूचना गांव में पहुंचने से वहां भी शोक की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोलगढ में जहरीला मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा
