टिहरी गढ़वाल
BIG BREAKING: टिहरी के घनसाली में बादल फटा, लोगों में अफरा तफरी का माहौल…
टिहरी गढ़वाल। टिहरी के घनसाली बूढाकेदार में आज तड़के 4 बजे बादल फटने की घटना की खबर आ रही है। मेड गांव में बादल फटने से अफरा तफरी मच गई। बादल फटने की गड़गड़ाहट सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। इसी बीच स्थानीय ग्रामीण भागवत सिंह राणा मलबे की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया।मानसून की इस तबाही से बूढ़ाकेदार अयार खाल रोड जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है, कई जगह बिजली के पोल गिरने से रोड बाधित हो गई है तो कहीं ज्यादा पेड़ गिरने से रोड बंद हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में आने से 4-5 मकान और कई हेक्टेयर जमीन भी बर्बाद हो गई है। बहरहाल रेस्क्यू और राहत टीम मौके पर मुआयना कर रही है।
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत की बारिश जारी है। देर रात उत्तरकाशी में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला जिसके बाद सोमवार की सुबह टिहरी में बारिश का कहर देखने को मिला। अभी उत्तरकाशी में रेस्क्यू कार्य चल ही रहा था कि इस बीच टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक में अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। कई मकान जमीदोंज हो गए है। ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है वहीं प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के मेड गांव में आज तड़के जोर आवाज के साथ अतिवृष्टि हुई। ये तो गनिमत रही की जोरदार आवाज सुनकर सभी लोग नींद से जग गए और उनकी जान बच गई। घटना तड़के चार बजे की बताई जा रही है। सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ घर मलबे में दबे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आज सुबह तेज आवाज आने पर वह लोग जाग गए जिससे कई लोगों की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है। जिसके बाद नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
गौरतलब है कि रात उत्तरकाशी में बादल फटने से तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। वहीं, बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में मलबा आने से 50 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हैं। नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है। हालांकि अभी ये खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे भारी गुजर सकते हैं। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। हालात के मद्देनजर शासन ने सभी जिलाधिकारियोंको सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा
