टिहरी गढ़वाल
Corona Update: टिहरी में फूटा कोरोना बम, इस स्कूल में शिक्षक और सात छात्र मिले पॉजिटिव…
कोरोना संक्रमण एक बार फिर से उत्तराखंड में अपने पैर पसार रहा है। यहां हर रोज चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक में एक विद्यालय में एक शिक्षक और सात छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शिक्षक और सभी छात्रों को आइसोलेट किया गया है।
नरेंद्र नगर के नवोदय विद्यालय देवलधार में पढ़ने वाले एक छात्र की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिसे उपचार के लिए देहरादून भेजा गया। देहरादून में उसकी कोरोना संक्रमण की जांच की गई तो छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला। छात्र के कोरोना पॉजिटिव निकलते ही स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। फिर विद्यालय में 190 छात्र और शिक्षकों की जांच की गई। जिसमें एक शिक्षक और सात छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
विद्यालय प्रशासन ने इन सभी कोरोना पॉजिटिव को विद्यालय के छात्रावास में ही आइसोलेट कर दिया। लंबे समय बाद स्कूल में एक साथ छात्रों और शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और स्कूल खुले हुए हैं, ऐसे में संक्रमण बढ़ने से सभी की चिंताएं बढ़ रही हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी डीएम को नई गाइडलाइन भी जारी की है। जिसमें कोरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइन का अनुपालन कराने के निर्देश दिये गये हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
