टिहरी गढ़वाल
45 वें कुंजापुरी सिद्ध पीठ मेले को लील गया कोविड-19 का ग्रहण
नरेंद्रनगर। वाचस्पति रयाल
सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले के 45 वें आयोजन को लेकर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार की अध्यक्षता में पालिका सभागार में पालिका बोर्ड की बैठक आहूत की गई।
बैठक की शुरुआत करते हुए पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि आगामी शरद कालीन नवरात्रों के शुभ अवसर पर नरेंद्र नगर में आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी के 45 वें मेले के आयोजन के बारे में सभासदों से सविस्तार चर्चा की गयी।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के चलते ,इस बैठक में डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया।
बैठक में पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने मेले के सविस्तार आयोजन के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले वर्षों से मेले में रिकॉर्ड भीड़ होती आयी है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को देखते हुए पालिका बोर्ड सहित अध्यक्ष ने इस दौरान क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कृषि तथा उद्यान मंत्री व मेला समिति के मुख्य संरक्षक सुबोध उनियाल से दूरभाष पर ही विस्तृत चर्चा की।
बैठक में पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने पिछले इतिहास को खंगालते हुए बताया कि भीषण आपदाओं के चलते कई बार ऐसी महत्वपूर्ण आयोजनों को स्थगित करने अथवा बदलने के निर्णय भी लिए जाते रहे हैं।
पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार बताया कि वर्ष 1974 से निर्बाध गति से आयोजित होने वाले श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले को वर्ष 1991 उत्तरकाशी में आये विनाश कारी भीषण आपदा के दौरान स्थगित कर देना पडा़ था।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस बार मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
इसी के साथ यह भी निर्णय लिया गया है कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रथम नवरात्रि के दिन मां कुंजापुरी मंदिर में मात्र पूजन एवं हवन का ही कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न किए जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार के अलावा, पालिका के अधिशासी अधिकारी डीपी भट्ट, सभासद मनवीर सिंह नेगी,विनीता, बसंती नेगी, सभासद साकेत बिजलवान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें