टिहरी गढ़वाल
टिहरी: कोविड कर्फ्यू में बेखौफ होकर शराब तस्करी को दे रहे थे अंजाम, राजस्व विभाग ने किया काम तमाम…
टिहरी गढ़वाल: जहाँ देश और दुनिया में करोना जैसी महामारी से दुनिया जूझ रही है वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब का कारोबार खुब फल फूल रहा है विकास खंड भिलंगना के बालगंगा तहसील के आरगढ, गोनगड, केमर, बासर, थाती बूढ़ाकेदार मे आजकल शराब माफियाओं के द्वारा रात-रात को गाड़ी भर भर कर गांव-गांव शराब पहुंचाई जा रही है जबकि 6 माह पूर्व बूढ़ाकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, सचिव धीरेंद्र नौटियाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष भिलंगना दिनेश भजनियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मेड अब्बल छनवाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य थाती मुकेश नाथ, पूर्व प्रधान रगस्या महेश रमोला, सनोप राणा द्वारा इसकी लिखित शिकायत जिला अधिकारी टिहरी को दी गई थी मगर कोई कार्यवाही ना होने के कारण शराब माफिया बेखौफ होकर गांव गांव पहुंचा कर शराब के कारोबार को अंजाम दे रहे है।
ताजा मामला कल सांय 7 बजे राजस्व उपनिरीक्षक डालगांव विनयखाल क्षेत्र मे अभियुक्त जितेंद्र सिंह रावत निवासी खवाडा को 58 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसमें कुल 338 बोतल, कुल 240 हाफ, कुल 336 क्वाटर, 288 बियर केन बरामद हुए तहसीलदार बालगंगा राजेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि छानबीन तेज कर दी गई है बहुत जल्द ही क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तारी टीम मे तहसीलदार बालगंगा राजेंद्र सिंह रावत राजस्व उप निरीक्षक बासर विनोद नाथ, राजस्व उप निरीक्षक डालगांव मनोहर सिंह नेगी, राजस्व निरीक्षक भट्टगांव राजेंद्र सिंह रावत, राजस्व निरीक्षक तुगाणा विनोद रावत, राजस्व निरीक्षक बहेडी भूपेन्द्र सिंह शामिल थे अभियुक्त के विरुद्ध राजस्व थाना डालगांव मे धारा 60(1) आबकारी अधिनियम मे वाद पंजीकृत किया गया

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
