टिहरी गढ़वाल
तबाही: टिहरी के इस गांव में बारिश ने मचाई तबाही, घर, खेत, सड़क सब कुछ हो गया तहस-नहस…
टिहरी: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब टिहरी में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला है। यहां नरेंद्रनगर के पट्टी दोगी क्षेत्र में भारी मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश से खेत-खलिहान, मकान, पैदल मार्ग, पुल और पेयजल लाइनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इतना ही नहीं कई मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जहां तक इस तबाही का कारण बारिश को बताया जा रहा है वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मंज्याड़ी के अंतर्गत तिमली के टोलकी तोक में बारिश आफत बनकर बरसी हैं। यहां बारिश से सब कुछ तहस-नहस हो गया है। 8 से 10 लोगों के मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। ग्रामीणों ने इस तबाही का जिम्मेदार शासन की लापरवाही को बताया है। उनका कहना है कि पीएमजीएसवाई व लोक निर्माण विभाग ने ऊपरी क्षेत्र में बनाई जा रही सड़क के मलबे को डंप करने के लिए गांव के ठीक ऊपर बहुत बड़ा डंपिंग जोन बनाया था। डंपिंग जोन के मलबे को रोकने के लिए किसी तरह की प्रोटेक्शन दीवार नहीं बनाई, जिसका नजीता ये हुआ कि सारा मलबा गांव की ओर आ गया और सब कुछ तबाह कर दिया हैं। यदि शासन ने दीवार बनाई होती तो गांव में मलबा नहीं आता जिससे खेती तबाह होने से बच जाती।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने भी पीएमजीएसवाई व लोक निर्माण विभाग को तबाही का जिम्मेदार ठहराया हैं। साथ ही मामले में त्वरित कर्रवाई करने की मांग कर विभाग पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। इसके साथ ही पूर्व विधायक रावत ने पीड़ितों को सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा
