टिहरी गढ़वाल
बूढाकेदार के प्रधान ने जलापूर्ति को लेकर जिले के हाकिम से गुहार
टिहरी। ब्यूरो
घनसाली विधानसभा के बूढाकेदार गांव की जलापूर्ति दुरस्त करने को लेकर गांव के मुखिया ने जिले के हाकिम मंगेश घिलड़ियाल से मांग की है।
बूढाकेदार गांव के प्रधान सनोप राणा पूर्व से ही जन समस्याओं को उठाते आये हैं। जिनका निराकरण करना उनकी प्राथमिकता रहती है। इस बार ग्राम प्रधान सनोप राणा ने गांव की पेयजल व्यवस्था को लेकर डीएम से मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनके गांव में पिछले कई वर्षों से पेयजल व्यवस्था लचर है।
पेयजल लाइन स्वजल योजना के तहत होने के कारण बार बार पानी की आपूर्ति गांव में ठप हो जाती है। बताया कि बूढाकेदार गांव पर्यटन के दृष्टिगत अधिक जनसंख्या वाला क्षेत्र है। जिसके चलते जलापूर्ति का सुचारू होना अत्यंत आवश्यक है।
यही नही उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की जल व्यवस्था कई बार महीनों तक बाधित हो जाती है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस बाबत उन्होंने डीएम से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें गांव का प्रतीक चिन्ह भी दिया। जबकि समस्या के बाबत लिखित रूप से ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें