टिहरी गढ़वाल
टिहरी: ब्यौ की धुन मा रम्यां मेहमान, पुलिस ने दबोचा चैकिंग के दौरान…
टिहरी गढ़वाल: एक तरफ देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ब्यौ की धक्का धूम में मस्त है। उन्हें न तो कोई डर हैं न कोई भय! खुशियों के सामने उनको तो मौत भी छोटी नजर आ रही है, अपने को छोड़ उन्हें दूसरों तक का भी ध्यान नहीं आता। नियमों की धज्जियां अगर ऐसे ही उड़ाई जाएगी तो समझ लो कोरोना कभी नहीं हारेगा।
ताजा मामला टिहरी जनपद के थाना थत्यूङ क्षेत्र का है जहां एक विवाह की बारात जोकि ग्राम किंशु से कफुल्टा जा रही थी और जिसमें करीब 20 छोटे-बङे वाहन सम्मिलित थे। बारात में करीबन 80-90 लोग शामिल थे। जबकि विवाह समारोह में सम्मलित होने वाले अधिकतम व्यक्तियों की अनुमति 25 निर्धारित की गयी है विवाह में वर पक्ष ( वर के पिता ) श्री जबर सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी ग्राम किंशु, थाना क्षेत्र जनपद टिहरी गढवाल, आदि के विरूद्ध कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर थाना थत्यूड पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
टिहरी पुलिस कोविड की दूसरी लहर से आम जनमानस को बचाने हेतु प्रतिबद्ध है और इस हेतु सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही भी कर रही है जिसके तहत मास्क का प्रयोग न करने पर एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने पर करीब दस हजार चालान टिहरी पुलिस द्वारा किये जा चुके हैं, इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर 40 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध 11 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं। टिहरी पुलिस का टिहरी की जनता से अनुरोध है कि सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आप सभी कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाये क्योंकि शासन द्वारा भी ये सभी नियम आपकी ही सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें