टिहरी गढ़वाल
टिहरी में यहां होगा पांच दिवसीय धेनु मानस गो कथा का आयोजन, तैयारियां तेज…
उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है आपको यहां पर कई जीते जागते सबूत भी देखने को मिल जाएंगे। आज की भागदौड़ की जिंदगी में जहां लोग काफी मशगूल दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग धार्मिक कार्यों में अपना कीमती समय लगाकर विश्व शांति एवं सनातन धर्म के प्रति काम करते हुए भी नजर आ रहे हैं। हम आज बात कर रहे हैं टिहरी जिले के विकासखंड भिलंगना के दूरस्थ क्षेत्र के पट्टी बासर एवं बूढ़ाकेदार के मध्य स्थित हरे कृष्णा गोधाम गो सेवा आश्रम की हरिनगर दोला बूढ़ाकेदार रोड चानी बासर की गौशाला के संचालक किशन सिंह रावत की।
गौशाला के संचालक किशन सिंह रावत ने बताया है कि विगत 14-15 सालों से बगैर किसी सरकारी आर्थिक सहायता के 30-35 बे सहारा गाय और बछड़े का पालन पोषण किया जा रहा है। साथ ही इस आश्रम में दो बार धेनु मानस गो कथा का आयोजन भी पूर्व में किया जा चुका है, साथ ही कल 12 फरवरी से 16 फरवरी तक पांच दिवसीय धेनु मानस गो कथा गौ गंगा कृपाकांक्षी पूज्य संत श्री गोपाल मणि महाराज द्वारा किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन में सम्मिलित होने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां जोर शोर पर चल रही है।
इस अवसर पर बूढ़ाकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, ज्वालामुखी मंदिर समिति अध्यक्ष बचल सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य बासर धनपाल सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य चांनी प्रदीप जोशी, स्वामी सुखदेव महाराज,भाजपा मंडल अध्यक्ष बूढ़ाकेदार चंद्रेश नाथ, ग्राम प्रधान खवाड़ा कुलदीप सिंह रावत, महावीर प्रसाद सेमवाल,रामचंद्र सिंह राणा,दिनेश लाल,शैलेंद्र रतूड़ी, बेलीराम तिवाडी, हरि सिंह कंडारी,सोहन लाल भट्ट, मनमोहन डिमरी, राजेंद्र सिंह राणा, विरेंद्र बिष्ट, आदि लोग मौजूद रहे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें