टिहरी गढ़वाल
आफत: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ टूटा, रात से बंद, आवाजाही ठप,जानिए कंहा
नरेंद्रनगर। वाचस्पति रयाल
नरेंद्रनगर के पास कुमारखेड़ा में पहाड़ दरकने से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा गिरने के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच 94) रात से बंद है,
मलवा इतनी भारी मात्रा में है कि कल शाम तक ही रोड खुलने के आसार नजर आ रहे हैं,
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ऑल वेदर रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी को मलवा हटाने के निर्देश दिए,
मलबा हटाने के लिए रात से ही जेसीबी मशीन लगाई गई थी, मगर रात के अंधेरे में पहाड़ी से निरंतर भारी बोल्डर्स व मलवा गिरते रहने के कारण,मलबा हटाने का काम बीच में ही रोकना पड़ा,
सुबह होते ही दोनों ओर से मलवा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई जा चुकी हैं;
भारी बोल्डरों सहित मलवा इतनी भारी मात्रा में है कि कल सायं तक ही रोड़ खुलने के आसार हैं,
उधर नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग जो एनएच के नीचे से गुजरता है, पर भी भारी मलबा गिरने के कारण अवरुद्ध हो गया है,
मुख्य राष्ट्रीय राज मार्ग बंद होने से छोटी गाड़ियों का रूट किन वाणी-राज महल- पीटीसी होते हुए डायवर्ट कर दिया गया है,
जबकि ट्रक जैसे वाहनों को ऋषिकेश भद्रकाली में ही रोक दिया गया है, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सामान से लदे ट्रकों की दोनों ओर लंबी कतारें लगी हुई हैं।
भारी सामान से लदे ट्रक रोड खुलने के बाद ही अपने गंतव्य को जा पाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में निकलेंगी 9 भर्तियां! एग्जाम कैलेंडर में देखें- कब आएगा किसका नोटिफिकेशन
जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण के लिए 46 करोड़ की स्वीकृति, मां नंदा देवी मंदिर का पारंपरिक शैली में होगा पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ
खंडूरी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति: महाराज
वरिष्ठ पत्रकार, अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो चीफ, राकेश खंडूड़ी का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त किया दुःख
