टिहरी गढ़वाल
घनसाली: पोल्ट्री फार्म में घुसा गुलदार, 195 मुर्गियों को बनाया निवाला…
घनसाली: विकासखंड जाखणीधार के पौखाल रेंज के ग्राम सभा कंडोगी पट्टी ढुगमंदार में रविवार की देर रात एक पोल्ट्री फार्म में गुलदार घुस गया। जिसके बाद गुलदार ने 195 मुर्गियों को निवाला बना दिया। सुबह जब पोल्ट्री फार्म के संचालक मुर्गियों को दाना डालने गए तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद वहां हड़कम्प मच गया। वहीं पोल्ट्री फार्म के संचालक आनन-फ़ानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू की कार्रवाई में जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड जाखणीधार के ग्राम सभा कंडोगी में रविवार रात गुलदार ने सत्ते सिंह राणा की मुर्गी फार्म हाउस 195 मुर्गियां को अपना निवाला बना दिया। फार्म के संचालक सते सिंह राणा ने बताया है कि रविवार शाम सात बजे के करीब वह रोज की तरह मुर्गियों को दाना देकर घर चले गए, जैसे ही वह सोमवार सुबह 6 बजे मुर्गियों को दाना देने मुर्गी फार्म हाउस में आए तो देखकर उनके होश उड़ गये। मृत पड़ी मुर्गियों देखकर चिंता सताने लगी। वहीं उन्होंने बताया कि वह इस काम को दस साल से कर रहे हैं मगर पहेली बार हुआ कि गुलदार ने फार्म हाउस में टीन की चदरे उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया।उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिससे बाद सूचना मिलते ही वन दरोगा रमेश दत्त कोठारी और वन आरक्षी राजेंद्र प्रसाद सेमवाल मौके पर पहुंचे। वन दरोगा द्वारा बताया गया है कि मौके का मुआयना कर देखा गया कि गुलदार के द्वारा 195 मुर्गियों को अपना निवाला बनाया गया है जिसकी रिपोर्ट अपनी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। कुछ समय पूर्व ही चमियाला के खोला कोटगा में भी गजेंद्र सिंह बिष्ट की डेढ़ सौ मुर्गियां भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया गया था। वहीं आजकल लमगांव रेंज के रौणिया गांव में आजकल गुलदार का आतंक शाम होते ही सामने देखा जा सकता है वन सरपंच कृष्णा देवी ने बताया है कि शाम होते ही रौणिया गांव के समीप गुलदार का आतंक बना हुआ है, जिससे कि शाम होते ही ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है गुलदार का आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गांव के समीप ही मनोज सिंह रागड की 2-गाय और साहब सिंह पोखरियाल की 1 गाय को गुलदार अपना निवाला बना चुका है। आजकल जंगलों में आग लगने के कारण गुलदार गांव के नजदीक देखे जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें