टिहरी गढ़वाल
घनसाली: पूर्व विधायक भीम लाल आर्य की अगुवाई में निकाली गई रैली, सीएम को ज्ञापन भेज की ये मांग…
घनसाली- आज पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य की अगुवाई में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा दैविक आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील एवं विश्व प्रसिद्ध टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित घनसाली विधानसभा को जिला बनाने की मांग को लेकर घनसाली बाजार से तहसील मुख्यालय तक रैली निकालकर नारेबाजी की गई। वहीं पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उप जिलाधिकारी घनसाली के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
वहीं तहसील घनसाली में आंदोलन कर धरना दिया गया साथ ही पूर्व विधायक द्वारा उत्तराखंड सरकार पर घनसाली विधानसभा की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आज भी संचार क्रांति के इस युग में घनसाली विधानसभा के गंगी, गेवाली, पिंसवाड, मेड, मारवाड़ी, निवालगांव, कोटि, अगुंडा, सिंदूल, जखनियाली गांव मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी से नहीं जुड़ पाया है। साथ ही इस दौरान यूकेएसएसएससी भर्ती घोटालों की सीबीआई से जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।
धरना प्रदर्शन करने वालों में बायोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता विशेश्वर प्रसाद जोशी, पीएन कुकरेती, अवतार सिंह बुटोला, पुरुषोत्तम भंडारी, ग्राम प्रधान सीताकोट कुशाल सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान रगड़ी शर्मा लाल, धर्म सिंह महर, दरमियान सिंह नेगी, उत्तम सिंह रावत, उदय लाल, देब सिंह बिष्ट, भरत सिंह पवार, जयेंद्र लाल,नत्थी सिंह बिष्ट, संजय लाल, भरत लाल, आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
