टिहरी गढ़वाल
दें बधाईः टिहरी के शिवम ने प्रदेश का नाम किया रोशन, भारतीय वायुसेना में बने फ्लाइंग ऑफिसर…

उत्तराखंड के सपूत हर मोर्चे पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इसी कड़ी में टिहरी के सपूत शिवम कोठारी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। शिवम कोठारी ने भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद से फ्लाइंग ऑफिसर फाइटर के लिए उतीर्ण कर लिया है। वह अब वायुसेना में अफसर बन देश रक्षा करेंगे। उनकी इस कामयाबी से प्रदेश में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना में चंबा ब्लॉक के हड़म गांव निवासी शिवम कोठारी फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं। उन्हे बचपन से ही भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने का जज्बा रहा है। बताया जा रहा है कि शिवम की प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा चंबा से ही हुई है। उनके पिता सुनील गोपाल कोठारी चम्बा हडम मल्ला निवासी हैं और वे एक व्यवसायी हैं और सामाजिक कार्यों में लगे रहते है। शिवम की माता सुषमा कोठारी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि शिवम ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है, 17 दिसंबर को भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद में हुई पीओपी में पास आउट होकर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया हैं। शिवम की पोस्टिंग कर्नाटक के बीदर में हुई है।छोटे से गांव से निकल सेना में अफसर बन उन्होंने एक मिसाल पेश की है। उनके फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
