टिहरी गढ़वाल
धनी लाल शाह: क्षेत्र की सुविधा भगवान भरोसे, सुविधा नहीं तो धरना रहेगा कायम
सागर सुनार। टिहरी। घनसाली विधानसभा क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को लेकर घनसाली तहसील पर पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह ने कहा है कि जब तक घनसाली विधानसभा की बुनियादी सुविधाओं का समाधान नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।
कोविड -19 लोकडाउन के कारण उत्तराखंड का नौजवान बेरोजगार हो गया है और घर में बैठा है जिसके कारण रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है और लोग भुखमरी की कगार पर हैं
और स्वरोजगार योजना के लिए बैंकों के चक्कर लगाते लगाते थक गये हैं । सरकार बेरोजगारों को रोजगार हेतु शीघ्रता शीघ्र स्पष्ट आदेश जारी करे ।
पूरा देश कोविड 19 से जूझ रहा है और जनता पिछले 6 माह अपने घरों में बंद हैं ऐसे नाजुक दौर में सरकार को जनता की मदद करनी चाहिए थी किन्तु सरकार मदद न कर गरीब,
मजदूर औऱ किसानों की एकमुश्त बैंक वसूली के आदेश जारी कर जनता में दहशत का माहौल पैदा कर रहे हैं । हमारी मांग है कि सरकार वसूली के आदेश तत्काल निरस्त करे ।
साधन सहकारी समिति मैगधार द्वारा संचालित मिनी बैंक गोदाधार अखोड़ी में ₹ 7100000 : 00 के घोटाले की निष्पक्ष जांच हो और गरीब जनता का पैसा वापस किया जाय ।
घनसाली विधानसभा में सीमांत गांव गंगी और पिंस्वाड़ की सड़कें पिछले पांच माह से बंद हैं गंगी पिंस्वाड़ को शीघ्रता शीघ्र याता यात की सुविधा उपलब्ध करवाई जाय ।
समर्थन देने वालों में पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला , लक्ष्मी प्रसाद जोशी , सूर्य प्रकाश रतूड़ी , आनंद प्रसाद ब्यास , पूरब सिंह पंवार , प्रकाश चन्द आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें