टिहरी गढ़वाल
दहशत: डागर गांव में गुलदार की धमक, एक व्यक्ति को किया घायल, वन महकमा गांव पहुंचा
नरेन्द्रनगर। वाचस्पति रयाल
नरेन्द्रनगर से लगभग 4 किमी०दूर डागर गांव के धर्म सिंह पर गुलदार ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह गांव की ही एक दुकान से सामान खरीद कर अपने घर वापस लौट रहा था।
घटना कल रात्री 8 बजे की बताई जा रही है।
डागर गांव का धर्म सिंह कालरात्रि लगभग 8:00 बजे सामान खरीदने गांव की ही दुकान में गया था। सामान लेकर घर वापसी के वक्त घर के पास ही घात लगाए गुलदार ने धर्म सिंह पर हमला बोल दिया।
चीखते-चिल्लाते धर्म सिंह के हाथ में छाता था, जिससे वह अपनी सुरक्षा कर ही रहा था कि इतने में घर/गांव की ओर तेजी से मोटरसाइकिल में घटनास्थल पर पहुंचे व्यक्तियों को देख गुलदार भाग खडा़ हुआ। गुलदार के नाखूनों के हमले के निशान धर्म सिंह की पीठ और हाथों में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
इस घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी पुलिस और वन विभाग की टीम रात को ही गांव पहुंचे।तथा गांव के आसपास की झाडियों व जंगल को छान मारा, मगर गुलदार का कहीं अता-पता नहीं चला।
उप प्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट,वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी व बुद्धि प्रसाद जोशी सहित वन विभाग की टीम व पुलिस बल रात को ही मौके पर पहुंचे।
प्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गुलदार किस तरह का है और क्या समझ कर वह व्यक्ति पर हमला कर चुका, उसके क्रियाकलापों पर नजर रखी जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार आए दिनों गाय,बकरी व कुत्तों को अपना निवाला बनाता रहा है,तब लोगों में इतना दहशत का माहौल नहीं था,मगर गुलदार द्वारा मनुष्य पर हमले की यह पहली घटना है, जिससे गाँव केे लोगों सहित आसपास के गांवों में भी भय और दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने बन विभाग से गुलदार पकड़ने को पिंजरा लगाने की मांग की है।पिंजरा न लगाने व किसी को भी गुलदार द्वारा हमला किये जाने की पुनरावृत्ति होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर डागर ग्राम पंचायत की प्रधान चंद्रमा देवी,चतर सिंह, जय वीर सिंह, राजेंद्र सिंह,मानवेंद्र सिंह,अर्जुन सिंह, धर्मवीर सिंह सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें