टिहरी गढ़वाल
टिहरी में यहां सेल्समैन को चाहिए हर रोज कान की दवाई, शराब की बोतलों पर ओवर रेटिंग से करता है कमाई…

टिहरी गढ़वाल: टिहरी जनपद मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित चम्बा कस्बे की शराब की दुकान के संचालकों और सेल्समैनो के अजब गजब मामले सामने आ रहे हैं, दरअसल, यंहा के सेल्समैन को शाम के समय कान की दवा खरीदी के लिए ओवर रेट पर शराब बेचनी पड़ रही है।
उत्तराखंड में शराब की बोतलों पर ओवर रेट की शिकायत अक्सर आप देखते ही होंगे। लेकिन कान की दवाई के लिए ओवर रेटिंग करने का नया मामला चम्बा की दुकान मे सामने आया है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है, हालांकि हम इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहे इस वीडियो को आप तक पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है।
बता दें कि दीपक नाम का उपभोक्ता चम्बा की अंग्रेजी शराब दुकान मे जाकर एक बिलेण्डर की बोतल खरीद करता है। वहीं सेल्समैन द्वारा प्रिंट रेट से अधिक 20 रुपए अतिरिक्त लिए जाते हैं। दीपक ने 20 रुपए अतिरिक्त लेने का विरोध करता है और उसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया में शेयर कर देता है। टिहरी निवासी दीपक का कहना है कि चंबा में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान पर जमकर ओवर रेट में शराब बेची जा रही है। यह सब अबकारी विभाग के अधिकारियों की जानकारी में हो रहा है। इस कारण से वे शराब दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
वहीं वायरल वीडियो में शराब बेचने वाले सेल्समैन से पूछा गया कि आप ओवररेट पर शराब क्यों बेच रहे हो तो सेल्समैन का कहना था कि हम दिन भर खड़े रह कर थक जाते हैं और ग्राहकों की सुन-सुनकर कान खराब हो जाते हैं इसलिए हमें श्याम को कान की दवाई डालनी होती है इसलिए ओवर रेट में शराब बेच रहे हैं।
टिहरी में यहां सेल्समैन को चाहिए हर रोज कान की दवाई, शराब की बोतलों पर ओवर रेटिंग से करता है कमाई…

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा
