टिहरी गढ़वाल
घनसाली: मोबाइल टावर बने शोपीस। कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल ऑनलाइन क्लास मेरी सरकार?
घनसाली। दरमियान सिंह बिष्ट
लॉकडाउन के बीच पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए शुरू ऑनलाइन क्लासेस का लाभ बच्चे नेटवर्क की समस्या के कारण नहीं उठा पा रहे हैं।
बच्चे पढ़ाई के लिए बेहतर नेटवर्क वाले इलाकों में जाने को मजबूर हैं। टिहरी जिले में सीमान्त क्षेत्र बूढाकेदार में 22 गाँव है और कम से कम 20 हजार की जनसंख्या है ।
क्षेत्र में नेटवर्क की काफी समस्या है, क्षेत्र में आधे से ज्यादा गाँव तो ऐसे भी हैं, जहाँ गाँव मे कभी फोन से बात भी नही हो पाती, और जब अपने घर परिवार का हल समाचार पूछने के लिए फ़ोन करते हैं, तो एक दो महीनों तक का इंतजार तक भी करना पड़ता है।
जहाँ नेटवर्क होगा उधर तो पढ़ाई हो रही होगी लेकिन जहाँ नेटवर्क ही नही होगा उधर के बच्चे कैसे पढ़ेंगे..? क्या उनका कोई सपना नही है..? उनको आगे नही बढ़ना..? गांव में न कोई अच्छे हॉस्पिटल ना कोई अच्छे स्कूल और न ही नेटवर्क।
बूढाकेदार में बहुत सारे ऐसे गाँव है जहाँ बिल्कुल भी नेटवर्क नही है..मेड, मारवाड़ी, निवालगांव, पिंस्वाड़, कोटि ,अगुण्डा, तितरुणा, गिवाली, जखाणा ,आदि
गांव वालों का कहना है कि वोट के समय नेता लोग जनता के चरणों में गिर जाते है। सहनुभूति बटोरने के लिए लेकिंन जीतने के बाद हालत जस के तस है।
मोबाइल फोन और लैपटॉप पर बिना नेटवर्क के ऑनलाइन क्लासेस लेना संभव नहीं है।
इस दिक्कत से क्षेत्र के 5000 से अधिक बच्चे प्रभावित हैं जो काफी दयनीय हालत है सरकार से हमारी अपील है जल्द से जल्द नेटवर्क लगाने की मदत करेें नहीं तो जन आन्दोलन खड़ा करने में देर नहीं लगेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें