टिहरी गढ़वाल
विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनी जनसमस्या, कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता, जानिए कहाँ
टिहरी गढ़वाल: देवप्रयाग क्षेत्र के युवा विधायक विनोद कंडारी क्षेत्र भ्रमण पर ग्राम उमरी, हिंसरीखाल,जखेड़, जाबर, तल्याकोट पहुंचे, क्षेत्र की जनता ने अपने विधायक का जोरदार स्वागत किया।
विधायक देवप्रयाग ने मौके पर क्षेत्र की जनता से सवांद किया और क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और जल्द समाधान के लिए कहा।
क्षेत्र में वर्षों से सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को विधायक निधि से सड़क से जोड़ने का कार्य जल्द शुरू करने का आश्वाशन दिया और साथ ही ग्रामीणों को किसान निधि योजना, पेंशन योजना,
स्वरोजगार योजना और सरकार की योजनाओं के साथ रोजगार ऋण के बारे में भी लोगों को जानकारी दी, जिससे गॉंव में लौटे प्रवासी लोग अपना रोजगार स्थापित कर सकें।
सभी ग्रामसभा की जनता को कोरोना से बचाओ और सावधानी बरतने को भी कहा। विधायक जी ने उमरी और जखेड़ गांव में गौशाला खोलने का भी निर्णय लिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की आजीवन सदस्यता भी ग्रहण की।
कार्यक्रम में भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष नरेंद्र कुंवर, न्याय पंचायत संयोजक पंकज उनियाल, प्रीतम सिंह, राजेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, अजय वीर, रणजीत जाखी सहित गाँव के बुजुर्ग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। ग्रामीणों ने अपने विधायक के फैसलों का स्वागत किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें