टिहरी गढ़वाल
दुःखद: टिहरी के प्रसिद्ध डॉक्टर नेगी ने ली आज अंतिम सांस, क्षेत्र में शोक की लहर…
टिहरी गढ़वाल: विकासखंड भिलंगना के ग्राम सभा थाती बूढ़ाकेदार में जन्में प्रख्यात चिकित्सक एवं गरीबों के मसीहा डॉ० नरेन्द्र सिंह नेगी 82 वर्ष की उम्र में उन्होंने आज सोमवार सुबह अंतिम सांस ली। डॉक्टर नेगी क्षेत्र के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से जुडकर समाजसेवा के कार्यों में भी सदैव तत्पर रहते थे। उनके निधन की सूचना से क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों में शोक व्याप्त हो गया ।
मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और आज प्रातः अपने हाल निवास चंबा में अंतिम सांस ली जिससे क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ हैै उन्हें दाह संस्कार के लिए उनके पैतृक घाट बूढ़ाकेदार के लिए ले जाया गया। जहां पर उनको आज अंतिम विदाई दे दी गई है। चार भाईयों में दूसरे नंबर के स्वयं डॅक्टर नरेन्द्र सिंह नेगी, सबसे बड़े भाई सैनेट्री इंस्पेक्टर से सेवा निवृत सूरत सिंह नेगी, तीसरे नंबर के अनुज भाई पूरण सिंह नेगी फौज से सेवा निवृत व सबसे छोटे भाई विधानसभा घनसाली के पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी हैं, जबकि डाॅक्टर नेगी के बड़े पुत्र डाॅक्टर विजय प्रताप नेगी का नई टिहरी के बौराड़ी में स्वयं का क्लीनिक है और छोटे पुत्र डॉ० उदय प्रताप दिल्ली में एडवोकेट हैं। जबकि 30 मार्च को ही डॉक्टर नरेंद्र सिंह नेगी जी के द्वारा अपने पौत्र तेजस प्रताप एवं सूर्य प्रताप के जन्मदिन पर बूढ़ाकेदार अपने पैतृक निवास स्थान पर ग्राम वासियों को सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। डॉक्टर नेगी आयुर्वेद के विशेषज्ञ, मृदुभाषी, व्यवहार कुुशल व सौम्य स्वभाव के डाॅ० नरेन्द्र सिंह नेगी ने पुरानी टिहरी में हाथी थान मोहल्ला में इनका अपना क्लीनिक था टिहरी डूबने के बाद चंबा मसूरी रोड में उन्होंने अपना क्लीनिक खोला था तीस वर्षों तक मरीजों की न्यूनतम फीस व जिनके पास फीस के लिए पैसे नहीं होते थे उनका भी निशुल्क उपचार किया करते थे साथ ही जिनके पास घर जाने का किराया भी नहीं होता था उनको घर जाने के लिए किराया भी दिया करते थे आज भी दूरस्थ क्षेत्र के लोग उनके पास इलाज के लिए जाया करते थे। जहां आज डॉक्टरी एक पेशा बन कर रह गया है वही डॉक्टर नेगी क्षेत्र के गरीब लोगों के सुख दुख में मसीहा बनकर हमेशा खड़ा रहा करते थे उनके निधन से जनपद टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी जिले के लोगों को अपूर्णीय क्षति हुई है। आज उनके पैतृक घाट बूढ़ाकेदार में उनको अंतिम विदाई दे दी गई है विदाई देने वालों में पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य, पूर्व प्रमुख घनसाली विजय गुनसोला, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख पूरब सिंह पवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद ब्यास, सूर्य प्रकाश रतूड़ी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख अब्बल सिंह रावत, प्यार सिंह बिष्ट,सुखदेव बहुगुणा, हिम्मत रौतेला, दिनेश लाल, शिवेंद्र रतूड़ी आदि लोग मौजूद रहे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें