टिहरी गढ़वाल
दयनीय: घनसाली विधानसभा में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों की दम तोड़ती सक्रियता जनता पर भारी…
टिहरी गढ़वाल। जनपद की घनसाली विधानसभा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आलम यह है कि क्षेत्र में एक भी कोविड सेंटर नहीं है। जिसके चलते रोगियों को तत्काल उपचार मिल सके। सबसे बड़े विकासखण्ड भिलंगना में कोविड सेंटर न होने के कारण ग्रामीणों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देखा जाय तो अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों ने जनता के लिए कई स्वास्थ्य सुविधाएं समर्पित की है।
जबकि घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में एंबुलेंस देने की बात की गई है, जो कि एक अच्छी पहल है, लेकिन अस्पतालों में वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है और ना ही आईसीयू बेड की व्यवस्था है। जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्र मात्र रेफर सेंटर बनकर रह चुका है। जबकि यहाँ अस्पताल मात्र रेफर सेंटर ही बन चुके हैं। वहीं टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के द्वारा भी करोना कॉल में प्रदेश की दूरस्थ विधानसभा घनसाली की अनदेखी की गई है।
साथ ही पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य ने सबसे बड़े विकासखंड भिलंगना मे करोना महामारी बहुत ज्यादा बढ़ने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि घनसाली विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर को 100,100 बेड का कोविड-केयर सेंटर के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट भी लगवाया जाय। ताकि दूरस्थ क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी से उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर जा रहे मरिजों को सही समय पर इलाज मिल सके। वहींं पूर्व विधायक का कहना है कि दूरस्थ क्षेत्र के मरीजों को कोविड केयर सेंटर नरेंद्र नगर पहुंचने से पहले ही रास्ते मे दम तोड़ रहें हैं। अगर यह ब्यवस्था नजदीक स्वस्थ्य केंद्रों में मिल जाय तो मरीजों को सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें