टिहरी गढ़वाल
‘टिहरी एक्रो फेस्टिवल‘ के तीसरे देश-विदेश के पायलटों ने दिखाए करतब, ये रहा खास…
कोटी कालोनी, टिहरी गढ़वाल में आयोजित ‘टिहरी एक्रो फेस्टिवल‘ के तीसरे दिन देश-विदेश के पैराग्लाईडिंग पायलट द्वारा हवा में पैराग्लाईडिंग से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की गई।इस दौरान पायलटो के द्वारा सिंक्रो फ्लाईंग एवं विंग शूट जम्प, स्काई डायविंग, एक्रो एवं एस.आई.वी. कम्पटीशन की द्वितीय चरण की प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई।
प्रतियोगिताएं जज फेरदी टॉय, किट डॉयरेक्टर जंगीश एवं इवेंट डायरेक्टर तानाजी टाकवे की देख-रेख में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर इवेंट डायरेक्टर ने बताया कि इन गतिविधियां में सम्मिलित सिंक्रो फ्लाईंग एवं विंगशूट जम्प के भारत में कुछ ही पायलट हैं, उनका उद्देश्य इस गतिविधि में अधिक से अधिक भारतीय पायलेट को जोड़ना है।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी एवं बिजेन्द्र पाण्डेय, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के जन सम्पर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी, साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी एवं सोबत सिंह राणा, सीमा नौटियाल, लता बिष्ट, बलवंत सिंह कपकोटी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें