टिहरी गढ़वाल
एक्शन: टिहरी में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की दबिश, 160 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार…
टिहरी गढ़वाल: पहाड़ में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है जहां लॉकडाउन में रोजमर्रा की चीजें लेने में बड़ी परेशानी हो रही है। वहीं शराब कारोबारियों के द्वारा आजकल खूब चांदी काटी जा रही है। शराब की दुकान लॉकडाउन के कारण बंद होने के वजह शराब माफियाओं द्वारा गांव गांव शराब पहुंचा कर दोगुने रेट पर शराब बेची जा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण घनसाली पुलिस द्वारा करीब 16 लाख कीमत की 160 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पिक-अप वाहन से तस्करी करते हुए बरामदगी की, जिसके बाद तस्करी करने वाला अभियुक्त फरार हो गया था। टिहरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार अभियुक्त को 24 घण्टे से भी कम समय में गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट टिहरी गढवाल के निर्देशन में घनसाली पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध कार्यवाही चल रही है। उक्त प्रकरण में अभियुक्तगण पुलिस द्वारा रोकने के दौरान गाड़ी से कूदकर फरार हो गये थे, जिसके पश्चात वाहन की चैकिंग करने पर पुलिस टीम को गाड़ी के कैबिन में से अभियुक्त गणों में से एक अभियुक्त का ड्राईविंग लाईसेंस प्राप्त हुआ था। जिसके आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना घनसाली पर आबकारी अधिनियम में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
इसके पश्चात से थाना घनसाली पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं तलाश हेतु गठित की गयी पुलिस टीम अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में लगातार दबिश दे रही थी। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को घनसाली टिहरी मार्ग पर स्थान घोंटीपुल के पास से 24 घण्टे से भी कम समय में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पुछताछ एवं अन्य अभियुक्तगणो के बारे में जानकारी की जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाही के पश्चात आज दिनांक 17.06.2021 को माननीय न्यायालय नई टिहरी के समक्ष पेश किया जायेगा। वही पौराणिक तीर्थ धाम बूढ़ाकेदार क्षेत्र में जनप्रति निधियों के कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक शराब माफिया के साथ ही चरस तस्कर पकड़ में नहीं आ पा रहे हैं। उत्तराखंड जन विकास परिषद के प्रमुख केसर सिंह रावत ने जिलाधिकारी टिहरी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार को देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए भी कई बार पत्र दे चुके हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें