टिहरी गढ़वाल
Tehri News: ठेकेदार संघ घनसाली का धरना प्रदर्शन जारी, लोगों को हो रही परेशानी…
Tehri News: ठेकेदार संघ उत्तराखंड के द्वारा रॉयल्टी एवं जीएसटी बढ़ोतरी के साथ ही छोटे ठेकेदारों को रजिस्ट्रेशन करवाने में किए गए जटिल नियम लागू किए जाने से हो रही परेशानी के कारण उत्तराखंड सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी है। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जहां दैविक आपदा का प्रकोप जारी है। कहीं विद्युत आपूर्ति ठप है कहीं पेयजल आपूर्ति बाधित है कहीं संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। वहीं ठेकेदार संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं निर्माण कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है।
कई जगह विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं में लगे निविदाओं का पूरा जोर विरोध किया जा रहा है। वहीं ठेकेदारों द्वारा निर्माणाधीन कार्य को बंद करवा दिया गया है। जिस कारण सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई है। कहीं पेयजल आपूर्ति बाधित है कहीं संपर्क मार्ग टूटे हुए होने के कारण बीमार लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने में एवं ग्रामीण क्षेत्र में रोजमर्रा की जिंदगीया प्रभावित होती नजर आ रही है। वहीं ठेकेदार संघ घनसाली के द्वारा लोक निर्माण विभाग घनसाली में आज धरना प्रदर्शन का 13वां दिन बीत जाने के बाद भी लगातार आंदोलन जारी है।
ठेकेदार संघ अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट का कहना है कि उत्तराखंड में नीति नियंताओं के द्वारा देहरादून के बंद एसी कमरों में पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को नजरअंदाज कर नियम बनाए जा रहे हैं जिसका खामियाजा पहाड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र में लोगों को भुगतना पड़ रहा है एक तरफ पलायन की मार है दूसरी तरफ दूर क्षेत्रों में रहने को मजबूर छोटे ठेकेदारों को परेशान करने की साजिश चल रही है जिससे सारे कार्य प्रभावित होते नजर आ रहे हैं।
वहीं बायो वृद्ध ठेकेदार एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद व्यास ने कहा है कि हमारे द्वारा नॉमिनेट विधायक शक्ति लाल साह,किशोर उपाध्याय, विक्रम सिंह नेगी, विनोद कंडारी, एवं उत्तराखंड सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल को 5 गुना पेनल्टी लगाकर रॉयल्टी भरने जैसे काले कानून के मुद्दे को विधानसभा में उठाना चाहिए। गंगी, गेवाली, मेड, मारवाड़ी, पिनसवाड, जैसे दूरस्थ एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पलायन की मार झेल रहे लोगों की अनदेखी न हो सके।
धरना प्रदर्शन एवं आक्रोश व्यक्त करने वालों में ठेकेदार संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट, सुरेश गिरी, रमेश जोशी, राजपाल परमार, ध्यान सिंह पवार, वीर सिंह पवार, सोबत सिंह कठैत, कपिल बडोनी, सूरत सिंह, विजय सिंह रावत, श्री देव सुमन सीरियल, परमेश्वर बडोनी, चतर सिंह मिश्रण, बिशन चंद पंवार,कुशाल सिंह पवार, कीर्ति राम थपलियाल, माया दत्त रतूड़ी, आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
