टिहरी गढ़वाल
गर्व के पलः टिहरी के पिता और दो बेटों ने बिना लाइफ जैकेट के तैराकी कर तोड़ा रिकॉर्ड, आप भी दें बधाई…
टिहरी में प्रतिभा की कमी नहीं है। पहाड़ों में आज भी ऐसी कई प्रतिभाएं हैं जिन्हें मदद की जरूरत है और जिन्होंने अभी तक सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाया। टिहरी के एक परिवार ने रिकॉर्ड बनाया है। जी हां आपको बता दें कि टिहरी के एक पिता ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर एशिया के सबसे ऊंचे टिहरी बांध की झील में बिना लाइफ जैकेट के न सिर्फ तैराकी की है बल्कि रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिहरी जिले के मोटना निवासी त्रिलोक सिंह रावत और उनके दो बेटों ऋषभ और पारस ने आज रिकॉर्ड तोड दिया है। उन्होंने सुबह एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील में सुबह 8 बजे दूसरी बार बिना लाइफ़ जैकेट के तैराकी शुरू की। टिहरी के भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर उनके अभियान पर रवाना किया।
बता दें कि त्रिलोक रावत और उनके दो बेटे कोटी कॉलोनी से स्यासू पुल तक तैरकर पहुंचे। उन्होंने जहां यह दूरी साढ़े तीन घंटे, वहीं पिता ने सवा चार घंटे में इसे तय किया। किसी भी व्यक्ति ने पहली बार टिहरी झील में तैर कर इतनी दूरी तय की है। इसके लिए विधिवत रूप से जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी।
आपको बता दें कि इससे पहले त्रिलोक सिंह रावत अपने दो पुत्र ऋषभ रावत और पारसवीर के साथ 30 सितंबर 2021 को कोटी कॉलोनी से भालड़ियाना तक बिना लाइव जैकेट की तैराकी करते हुए रिकॉर्ड बनाया था। इस बार पिता पुत्रों ने 15 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
