टिहरी गढ़वाल
गर्व के पलः क्रिकेट जगत में चमका टिहरी का ये सपूत, शानदार प्रदर्शन से किया नाम रोशन, जानें इनके बारे में…
टिहरी के युवा हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे है। क्रिकेट की दुनिया में भी अब टिहरी के होनहार खिलाड़ी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। बताया जा रहा है कि जौनपुर विकासखंड के बेल गांव निवासी संजीत सजवाण ने सीके नायडू अंडर- 25 क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उनके शानदार प्रदर्शन से गांव में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जौनपुर विकासखंड के दूरस्थ बेल गांव निवासी संजीत को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। उन्होंने स्थानीय स्तर के मैचों में विकेटकीपर और बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद संजीत ने चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया. यहां कड़ी मेहनत करने के बाद संजीत का चयन उत्तराखंड अंडर 25 क्रिकेट टीम में हुआसंजीत की प्रारम्भिक शिक्षा गांव से हुई है। उसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा मसूरी से प्राप्त की है। उनके पिता आन्नद सिंह सजवाण गांव में ही खेती बाड़ी कर परिवार की जीविका चलाते हैं। उनकी तीन बहने है।
बताया जा रहा है कि 30 दिसम्बर 2022 से 15 फरवरी 2023 तक मुम्बई, केरल, नागालैंड और काशीपुर में आयोजित सीके नायडू अंडर- 25 क्रिकेट टूर्नामेंट चला है। इस टूर्नामेंट में संजीत सजवाण ने उत्तराखंड टीम की ओर से बतौर बल्लेबाज के रूप में 6 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 495 रन बनाकर 20 खिलाड़ियों को स्टंप और कैच आउट किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन काशीपुर में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 144 रनों का रहा। इस मैच में उत्तराखंड ने हैदराबाद को पारी और 314 रनों से करारी शिकस्त दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
