टिहरी गढ़वाल
गर्व के पल: टिहरी के उज्ज्वल नौटियाल बने सेना में लेफ्टिनेंट अफसर, गांव का नाम किया रोशन…
टिहरी: वीरभूमि का कोई सानी नहीं है। भारतीय सेना में अफसर से लेकर सिपाही तक हर जगह उत्तराखंड के जवानों ने जगह बनाई हुई है। इस साल भी वीरभूमि ने 44 जवान सेना को दिए है। इनमें टिहरी के उज्ज्वल का नाम भी शामिल है। टिहरी के होनहार उज्ज्वल नौटियाल आज सेना में अधिकारी बन गया है। उज्ज्वल की इस कामयाबी पर उनके परिजन बेहद खुश हैं। उज्ज्वल की उपलब्धि पर उनकी दादी ने कहा उत्तराखंड की माटी में देश सेवा का जज़्बा है। यही कारण है कि उनके पोते ने राष्ट्र सेवा को चुना। उन्होंने कहा उज्ज्वल ने आज उनका सीना फक्र से ऊंचा कर दिया है।
आपको बता दें कि उज्ज्वल के मां कविता नौटियाल और पिता यशवंत प्रकाश पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने ने अपने परिवार की शिक्षक वाली परंपरा को बदलकर सेना में योगदान देने का बीड़ा उठाया हैं। बता दें कि उज्ज्वल टिहरी गढ़वाल के जिस गांव से आते हैं वहां आज तक कोई सैन्य अधिकारी नहीं बना है। उज्ज्वल ने सेना में क्लास वन अधिकारी बनकर न सिर्फ अपने गांव का बल्कि उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है। वहीं उज्ज्वल के IMA से पास आउट होकर सेना में युवा अधिकारी बनने पर उनके माता-पिता, दादा-दादी ओर पूरा परिवार आज बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उज्ज्वल की दादी सुमित्रा नौटियाल कहती हैं कि उत्तराखंड की धरती में ही देश सेवा का जज्बा है। जिसे उनके पोते ने स्वीकार किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही
उत्तराखंड में निकलेंगी 9 भर्तियां! एग्जाम कैलेंडर में देखें- कब आएगा किसका नोटिफिकेशन
जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण के लिए 46 करोड़ की स्वीकृति, मां नंदा देवी मंदिर का पारंपरिक शैली में होगा पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ
खंडूरी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति: महाराज
