टिहरी गढ़वाल
बधाई: टिहरी गढ़वाल के घेना गांव की पूजा को एटलासियन कंपनी में मिला 84.88 लाख रुपये का पैकेज…
उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से एक कदम आगे हैं। पढ़ाई से लेकर बड़े-बड़े पदों पर नौकरियों की बात की जाय तो बेटियां अपनी चमक बिखेरने में लगातार कामयाबी हासिल की है। बेटियों की उपलब्धियों से प्रदेश का मान सम्मान बढ़ता है जब प्रदेश की बेटियां पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती है तो प्रदेश के लोगों को भी गौरव की अनुभूति होती है।
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल की एक और बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। टिहरी गढ़वाल जनपद के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव निवासी और कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा पूजा सिंह जो कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बीटेक की वर्ष 2022 बैच की छात्रा हैं पूजा को प्रतिष्ठित साफ्टवेयर कंपनी एटलासियन ने सालाना 84.88 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। पूजा की इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी सहित पूजा के माता-पिता ने ख़ुशी जाहिर की है। पूजा के पिता जय सिंह ठेकेदार हैं।
पूजा ने इस कामयाबी के लिए अपने अभिभावकों के साथ ही ग्राफिक एरा को श्रेय दिया है। ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि कारपोरेट जगत की जरूरतों का सही ढंग से आकलन करके उन्हें शिक्षा से जोड़ने और नई तकनीकें सिखाने की व्यवस्था से ग्राफिक एरा को वर्ल्ड रैंकिंग में जगह मिली है। विश्वविद्यालय की उच्च स्तरीय फैकल्टी और अत्याधुनिक तकनीकों से परिपूर्ण प्रयोगशालाएं विद्यार्थियों को उद्योग जगत की जरूरतों से जोड़ देते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें