टिहरी गढ़वाल
अजब: गंगा में महिला को ढूंढने के लिए चल रहा था रेस्क्यू, लेकिन महिला मिली मायानगरी में…
ऋषिकेश: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 12 अगस्त से घनसाली से लापता हुई महिला मुंबई में मिली है। ये वहीं महिला है जिसकी मोबाइल लोकेशन ऋषिकेश में गंगा घाट पर मिली थी। जिसके बाद लोकेशन पर पहुंची पुलिस को वहां से महिला का सामान और सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट से पुलिस को अनहोनी की आशंका हुई थी। जिसके बाद स कई दिनों से पुलिस लगातार गंगा में एसडीआरएफ की मदद से गंगा में रेस्क्यू अभियान चला रही थी। लेकिन अब वहीं महिला मुंंबई में मिली है। महिला के घर वालों ने जब अपने स्तर पर जानकारी हासिल की तो उसके मुंबई होने की जानकारी मिली जिसके बाद उसके परिजन यहां से उसे लेने मुंबई चले गए है।
बता दें कि 24 वर्षीय मंजू पंवार पत्नी दीपक निवासी ग्राम तुंग पोस्ट बाजियाल गांव थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल 12 अगस्त की सुबह करीब छह बजे घर से लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी उसके पति ने थाना घनसाली में दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मंजू के मोबाइल की लोकेशन त्रिवेणी घाट चौकी क्षेत्र में गंगा तट स्थित नाव घाट पर मिली। घाट से मंजू का ट्राली बैग मिला और उसके अंदर एक डायरी और सुसाइड नोट मिला। मंजू का मायका गली नंबर दो साईं विहार चोपड़ा फार्म श्यामपुर ऋषिकेश में है।
पुलिस के मुताबिक मंजू ने सुसाइड नोट में लिखा था कि शादी के बाद बच्चा ना होने पर उसकी सास,ससुर और पति उसे ताना देते थे। मैं सब को छोड़ कर जा रही हूं। पुलिस ने इस मामले में अनहोनी की आशंका को देखते हुए गंगा में सर्च आपरेशन शुरू कराया था। महिला का मोबाइल उसी के बैग के भीतर टूटी हुई हालत में मिला है। लेकिन उसमें सिम नहीं था। बड़ी बात यह थी कि घनसाली से सुबह छह बजे लापता महिला की मोबाइल लोकेशन करीब 24 घंटे बाद नाव घाट पर पुलिस को मिली। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली गई तो गुमशुदगी के 15 घंटे बाद यानी रात साढ़े नौ बजे यह महिला ट्राली बैग सहित फुटेज में नजर आ रही थी। परिजनों ने अपने स्तर से महिला की तालाश की तो वह मुंबई में मिली है। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। और मंजू को लाने के लिए मुंबई रवाना हो गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा
