टिहरी गढ़वाल
खुलासा: घनसाली PWD की खुल गई पोल, क्या कमीशन की भेंट चढ़ गई ये रोड़, देखिए वीडियो…
उत्तराखंड में जहां एक ओर जीरो टॉलरेंस के दावे किए जाते हैं। वहीं कमीशन खोरी हर क्षेत्र में निर्माण पर हावी है। ऐसा ही मामला टिहरी जिले से सामने आया है। यहां घनसाली में भी मोटरमार्ग के निर्माण में धांधली की खबरे आ रही है। बता दें कि अक्टूबर नवंबर में जिस सड़क पर पेटिंग का कार्य हुआ था वहां कुछ ही समय बाद गड्डा हो गया। एक-दो महीने में ही सड़क उखड़ रही हैं जो हादसों को दावत दें रहा है।
बता दें कि घनसाली के धोपड़धार से कोपड़धार मोटरमार्ग पर शिकायत के बावजूद यहां गड्ढे की मरम्मत नही की जा रही है। गड्ढे के नीचे नाला है। अगर रात में कोई आता है तो वह नीचे गिर सकता है। आरोप है कि विभाग शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं ले रहा है। या ये कहें कि अनहोनी के इंतजार में आंखें मूंद कर बैठा हुआ है। स्थानीय लोगों से लेकर यात्री जानजोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। सड़क निर्माण के टेंडर को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं।
पूर्व प्रधान राजीव सेमवाल ने इस मामले में आवाज़ उठाते हुए कहा कि इस प्रकार के निर्माण घनसाली पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदार की सड़क निर्माण को लेकर लापरवाही है। अधिकारी से लेकर संवेदक तक खाओ पकाओ की तर्ज पर काम करते हैं, जिसके कारण बनने के साथ ही सड़क टूट कर बिखर जाती है। लोगों के मेहनत के पैसे को इस तरह बहाया जा रहा है। सड़क निर्माण के समय भी उन्होंने चेताया था कि निर्माण सही प्रकार नहीं हो रहा है लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसके नतीजे में दो माह में ही सड़क बिखर गई है। किसी रुड़की के ठेकेदार ने घटिया क्वालिटी का कार्य किया है।
गौरतलब है कि पहाड़ हो या मैदान हर क्षेत्र में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। सड़कें चार से छह महीने में टूटकर बिखर रहीं हैं। सड़क निर्माण की स्थिति ऐसी है कि हल्की बारिश में सड़कें टूट जाती हैं या धंस जाती हैं। अगर निर्माण के समय विभाग यदि ध्यान दे तो ऐसी स्थिति नहीं होगी, जबकि सड़कें अच्छी और गुणवत्तापूर्ण बने।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें