टिहरी गढ़वाल
बधाईः 10 साल की छोटी उम्र में बड़े पर्दे पर छाया गढ़वाल का सपूत, इन फिल्मों में आएगा नजर…
ऋषिकेश: उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रदेश के बच्चे हो या युवा हर कोई अपनी मेहनत और हुनर से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इस कड़ी में अब ऋषिकेश निवासी प्रभु भट्ट का नाम भी जुड़ गया है। प्रभु भट्ट एक ऐसे कलाकार हैं, जो महज 10 साल की छोटी उम्र में ही बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं। प्रभु की पद्मा सिद्धि फिल्मस के बैनर तले बनी ‘सौम्या गणेश’ और जंगली प्रोडक्शन की फिल्म ‘बधाई दो’ रिलीज होने वाली है।
आपको बता दें कि प्रभु भट्ट एनडीएस स्कूल श्यापुर में चौथी कक्षा के छात्र हैं। वहबड़े पर्दे पर कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हाल में ही उन्होंने एक चाकलेट कंपनी के चर्चित विज्ञापन में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था। प्रभु के पिता ऋषि राज भट्ट भी फिल्मों से जुड़े हैं। वह अभिनय के साथ साथ फिल्मों में राइटिंग का कार्य भी करते हैं। जबकि प्रभु भट्ट की मां नीलम एक गृहणी हैं। उनकी दो फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली है। उसकी अपकंमिंग फिल्म बधाई दो, बालीवुड फिल्म ‘बधाई हो’ का सीक्वल है। इस फिल्म में प्रभु भट्ट अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के भांजे के रोल में नजर आएंगे। अपने अभिनय से वह प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। दर्शको के दिल में जगह बना रहे है। उम्मीद है कि प्रभु की आने वाली फिल्मों को भी सराहा जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel


