टिहरी गढ़वाल
शिक्षा: बालगंगा डिग्री कालेज के छात्र परेशान,आर्ट एवम साइंस संकाय में सीट बढ़ाने की है मांग
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बालगंगा महाविद्यालय सेन्दुल ( केमर ) में छात्र छात्राएं ने स्नातक स्तर पर कला एवं विज्ञान संकाय में 60 के स्थान पर 80 सीट स्वीकृत करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि 186 से अधिक ग्राम पंचायतों का यह एक मात्र महाविद्यालय है जिसमें आर्थिक दृष्टि से पिछडे एवं गरीब छात्र – छात्राएं शिक्षण सुविधा प्राप्त करते हैं लेकिन सीटें कम होने से बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हो गये हैं। ऐसे में अब छात्र छात्राएं कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने विधायक को भी पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि बालगंगा महाविद्यालय सेन्दुल (केमर) गत वर्षों से गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढवाल से सम्बद्ध था। जिसमे स्नातक स्तर पर सीबीसीएस पद्यति में दो विषयों की व्यवस्था थी। जिससे महाविद्यालय में पर्याप्त संख्या में छात्र – छात्राओं को प्रवेश मिल जाता था। लेकिन शासन के आदेश के बाद अब शिक्षा सत्र 2021-22 से राज्य विश्वविद्यालय ( श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल ) से सम्बद्ध किया गया है । ऐसे में अब श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा प्रणाली होने के कारण तीन विषयों की व्यवस्था है , जिससे महाविद्यालय में प्रवेश संख्या घट गई है। जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अब प्रवेश से वंचित विद्यार्थी कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला एवं विज्ञान संकाय के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त 15 विषयों में 60 के स्थान पर 20-20 सीटें इसी सत्र से प्रति विषय बढ़ाकर 80-80 सीटें स्वीकृत की जाए ताकि उनकी सबको इसका लाभ मिल सके। आपको बता दें कि अभी महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान संकाय के अन्तर्गत स्नातक स्तर पर 15 विषयों के शिक्षण की सुविधा है , जिसमें प्रत्येक विषय में मात्र 60-60 सीटें ही स्वीकृत हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें