टिहरी गढ़वाल
Success Story: टिहरी के छोटे से गांव के शैलेंद्र ने दुनिया में पेश की मिसाल, हर कोई दें रहा बधाई…
Success Story: बहुत सारे लोगों को लगता है कि हिंदी मीडियम से पढ़ाई करके बड़ी सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं। क्योंकि टिहरी के शैलेंद्र शाह ने जहां चाह वहां राह के कथन को सार्थक कर दिखाया है। उन्होंने अपनी कामयाबी से उन लोगों के सामने मिसाल पेश की है जो कहते है कि हिंदी मीडियम वाले गवार होते है या मुकाम नहीं पा सकते। जी हां टिहरी गढ़वाल के विकासखंड भिलंगना के आन्तर्गत बूढाकेदार क्षेत्र के गांव के एक हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़कर निकले शैलेंद्र शाह किसी दिन दुनियाभर में अपने गांव, जिले, प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन करेगे, यह किसी ने नहीं सोचा था।
बता दें कि प्राथमिक विद्यालय सौला के सरकारी विद्यालय में पढ़कर शैलेन्द्र शाह अब यूरोपियन कंट्री (नीदरलैंड ) में बतौर रिसर्चर के रूप में पदस्थ होकर उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र नीदरलैंड के वैगनिंगन विश्वविद्यालय में पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी करेंगे। शैलेन्द्र ने अपनी बेसिक की पढ़ाई अपने गांव सौला, जूनियर की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज विनय खाल से और इंटर की पढ़ाई नवोदय विद्यालय पोखल से की है। जबकि उन्होंने बीटेक एनआईटी श्रीनगर गढ़वाल से और एमटेक आईआईटी दिल्ली से पढ़कर यह उपलब्धि हासिल की है।
शैलेंद्र के पिता लोकेंद्र शाह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय खवाड़ा बासर में कार्यरत हैं। जबकि उनकी माता रामेश्वरी देवी शाह ग्रहणी है। जबकि उनके बड़े भाई दीपेंद्र शाह एमएससी, b.ed कर पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं। तो वही उनके दूसरे भाई डॉक्टर सत्येंद्र शाह चिकित्सा अधिकारी जाजल खाड़ी में कार्यरत है। गांव में हर कोई शैलेंद्र और उनके परिवार की मिसाल दे रहा है।
बताया जा रहा है कि शैलेंद्र शाह अब रिर्सचर साइंटिस्ट के रूप में विश्व के ख्याति प्राप्त कृषि और पर्यावरण विज्ञान वैगनिंगन विश्वविद्यालय में पदस्थ होने के साथ पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी करेंगे। शैलेन्द्र को इस विश्वविद्यालय में हजारो अभ्यर्थी में से सेलेक्ट किया गया है। जिसके लिए शैलेन्द्र के अनेक Exam एवं Interviaw लिए गये है।भिलंगना ब्लाक के ग्राम सौंला के युवा शैलेंद्र शाह के इस उपलब्धि से जहां उनके परिवारजनों, नाते रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।
वहीं समस्त क्षेत्रवासियों ने पहाड़ के इस युवा की उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरवांवित करने वाला पल बताया है। वहीं ग्राम प्रधान सौला सोना देवी नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य थाती बूढ़ाकेदार, गिरीश चंद्र नौटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता बचल सिंह रावत, दरमियान सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्तमचंद, दरमियान सिंह बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बसंत लाल, उत्तम लाल, आदि लोगों ने खुशी व्यक्त की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें