टिहरी गढ़वाल
Breaking: टिहरी DM ने लगाया जनता दरबार, शिकायतों पर अधिकारियों को दिए ये आदेश…
टिहरीः उत्तराखंड में आज जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में जनता दरबार लगाया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव ने आम जन की समस्याओं को सुना। समस्याओं के निदान के लिए डीएम ने सभी प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए प्राथमिकता के साथ नियमानुसार जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने जनता दरबार के दौरान लगभग 22 शिकायतें दर्ज की। श्याम लाल कंसवाल ग्राम गैज्याणा, घनसाली ने डीएम को बताया कि सड़क कटान निर्माण के कारण उनकी जमीन दब गई, जिसका उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया और अब उनके मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। जिस पर डीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए धिशासी अभियंता लोनिवि घनसाली को मामले की जांच एवं नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए है।
वहीं दूसरी ओर दिनेश चंद रमोला ग्राम रमोल ने डीएम से कहा कि उसका मकान राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे होने के कारण बरसात में सड़क का पानी आने से उसके मकान को क्षति पहुंच रही है। इससे जानमाल का खतरा बना हुआ है। जिस पर डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कंडीसौड़ को 2 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि जनता दरबार में आज सिंचाई पाइप लाइन निर्माण, सड़क कटान एवं निर्माण से क्षतिग्रस्त खेत का मुआवजा देने, बरसात में सड़क के पानी से मकान को खतरा, मुख्य पैदल मार्गों पर सीसी निर्माण कार्य करवाने, राशन कार्ड दिलवाने, पेयजल लाइन बाधित किए जाने के कारण पेयजल संकट आदि समस्याओं को डीएम के सामने रखा गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…





















Subscribe Our channel

