टिहरी गढ़वाल
टिहरीः पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य ने उठाई ये मांग…
टिहरीः टिहरी डैम टॉप के ऊपर 24 घंटे वाहनों के आवागमन की अनुमति देने के लिए पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य ने एक बार फिर आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि टिहरी जिले और उत्तरकाशी जिले के लोगों को इमरजेंसी में रात में आने जाने पर आज भी प्रतिबंध है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि वह कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार को टिहरी डैम के ऊपर 24 घंटे आवागमन के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। वहीं कई बार केंद्रीय मंत्री टिहरी डैम का दीदार भी कर चुके हैं। साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार टिहरी डैम के ऊपर 24 घंटे आवागमन के लिए गुहार लगा भी चुके हैं। मगर क्षेत्र के लोगों को आज भी अनदेखी का शिकार होना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि डैम टॉप के ऊपर शाम सात बजे से सुबह 6 बजे तक गेट बंद होने के कारण लोगों को आवागमन की अनुमति नहीं दी जाती है, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जीरो ब्रिज मार्ग से 9 किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य द्वारा 2012 में असेना में धरना प्रदर्शन कर टिहरी डैम के ऊपर से आवागमन के लिए रास्ता खुलवाया गया मगर यह छूट सिर्फ दिन में आने जाने के लिए ही मिल पाई। जबकि टिहरी जिले और उत्तरकाशी जिले के लोगों को इमरजेंसी में रात में आने जाने पर आज भी प्रतिबंध है। इससे पूर्व इस रास्ते पर सिर्फ वीआईपी लोगों के आवागमन के लिए ही छूट मिल पाती थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
