टिहरी गढ़वाल
टिहरीः पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य ने उठाई ये मांग…
टिहरीः टिहरी डैम टॉप के ऊपर 24 घंटे वाहनों के आवागमन की अनुमति देने के लिए पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य ने एक बार फिर आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि टिहरी जिले और उत्तरकाशी जिले के लोगों को इमरजेंसी में रात में आने जाने पर आज भी प्रतिबंध है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि वह कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार को टिहरी डैम के ऊपर 24 घंटे आवागमन के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। वहीं कई बार केंद्रीय मंत्री टिहरी डैम का दीदार भी कर चुके हैं। साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार टिहरी डैम के ऊपर 24 घंटे आवागमन के लिए गुहार लगा भी चुके हैं। मगर क्षेत्र के लोगों को आज भी अनदेखी का शिकार होना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि डैम टॉप के ऊपर शाम सात बजे से सुबह 6 बजे तक गेट बंद होने के कारण लोगों को आवागमन की अनुमति नहीं दी जाती है, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जीरो ब्रिज मार्ग से 9 किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य द्वारा 2012 में असेना में धरना प्रदर्शन कर टिहरी डैम के ऊपर से आवागमन के लिए रास्ता खुलवाया गया मगर यह छूट सिर्फ दिन में आने जाने के लिए ही मिल पाई। जबकि टिहरी जिले और उत्तरकाशी जिले के लोगों को इमरजेंसी में रात में आने जाने पर आज भी प्रतिबंध है। इससे पूर्व इस रास्ते पर सिर्फ वीआईपी लोगों के आवागमन के लिए ही छूट मिल पाती थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
