टिहरी गढ़वाल
Tehri News: मां के साथ मवेशी चराने गया मासूम नदी में डूबा, बच्चे की मौत से गांव में पसरा मातम…
टिहरी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां कीर्तिनगर विकासखंड के मेहर गांव में एक मासूम नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा कीर्तिनगर विकासखंड के मेहर गांव में आज दोपहर में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक मासूमअपनी मां के साथ बकरियां चराने गया था। इस दौरान जब मां बगल में ही घास काटने लगी। तभी बेटे का पांव फिसला गया जिससे वह सीधे नदी में जा गिरा। जिससे वो डूबने लगा। देखते ही देखते वह नदी में डूब गया। जैसे ही हादसे का पता मां को लगा। वह रोते बिलखते नदी में उतर गई और बेटे को बाहर निकाल लाई। लेकिन तबतक देर हो गई थी।
बताया जा रहा है कि शोर सुन अन्य लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल मासूम को नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान रितेश पुत्र गंभीर सिंह (उम्र 11 वर्ष) निवासी मेहर गांव, चौरास टिहरी के रूप में हुई है। बच्चे की मौत से पूरे मेहर गांव में मातम का माहौल है। वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
