टिहरी गढ़वाल
Tehri News: मां के साथ मवेशी चराने गया मासूम नदी में डूबा, बच्चे की मौत से गांव में पसरा मातम…
टिहरी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां कीर्तिनगर विकासखंड के मेहर गांव में एक मासूम नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा कीर्तिनगर विकासखंड के मेहर गांव में आज दोपहर में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक मासूमअपनी मां के साथ बकरियां चराने गया था। इस दौरान जब मां बगल में ही घास काटने लगी। तभी बेटे का पांव फिसला गया जिससे वह सीधे नदी में जा गिरा। जिससे वो डूबने लगा। देखते ही देखते वह नदी में डूब गया। जैसे ही हादसे का पता मां को लगा। वह रोते बिलखते नदी में उतर गई और बेटे को बाहर निकाल लाई। लेकिन तबतक देर हो गई थी।
बताया जा रहा है कि शोर सुन अन्य लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल मासूम को नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान रितेश पुत्र गंभीर सिंह (उम्र 11 वर्ष) निवासी मेहर गांव, चौरास टिहरी के रूप में हुई है। बच्चे की मौत से पूरे मेहर गांव में मातम का माहौल है। वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड की कनेक्टिविटी मैं एक और स्वर्णिम अध्याय जुडने से राज्य की आर्थिकी को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ
साई कैलिडोस्कोप 2025 का रोमांचक समापन, द्रविड़ डॉजर्स ने एसआईआरएस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में दर्ज की शानदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखंड का स्वास्थ्यवर्धक कदम
