टिहरी गढ़वाल
Tehri News: घनसाली में यहां खेल महाकुंभ का भजन रावत ने किया शुभारंभ, दिया ये संदेश…
टिहरी गढ़वाल में जिला युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल विभाग टिहरी की ओर से खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अंडर-14, 17 से अंडर-21 तक बालक और बालिका वर्ग तथा दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। मंगलवार को घनसाली विधानसभा में भिलंग पट्टी में खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सीता रावत के प्रतिनिधि भजन रावत ने किया है।
बताया जा रहा है कि भजन रावत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों को भजन रावत ने खेल कीड़ा बधाई दी। इस दौरान उन्होंने भिलंग पट्टी में शिक्षण संस्थान में कार्यरत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के कार्य की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षको को युवा ऊर्जावान शब्द से सम्बोधित किया। साथ ही उन्होंने अपने पंजा हास्पिटल में नवनियुक्त MBBS डॉ का भी क्षेत्र की ओर से स्वागत किया।
खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत, ब्लॉक तथा जिलास्तर पर कबड्डी, फुटबॉल, बॉलीबाल एथलेटिक्स, बैडमिंटन, खो-खो, हैंडबाल, बास्केटबाल, किक्रेट सहित विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि बीते एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक समस्त न्याय पंचायत, आगामी 20 अक्टूबर से पांच नवंबर तक ब्लॉक स्तरीय और उसके बाद जिलास्तरीय सभी खेल प्रतियोगिताऐं संपन्न करवाई जाऐगी। न्याय पंचायत, ब्लॉक तथा जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिया जाऐगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें