टिहरी गढ़वाल
Tehri News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्मारिका उमंग का विमोचन, की न्यू टिहरी प्रेस क्लब की सराहना…
न्यू टिहरी प्रेस क्लब की स्मारिका उमंग का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कमी व अच्छाई का आभास कराना ही सच्ची पत्रकारिता है। उन्होंने इस पहल का न्यू टिहरी प्रेस क्लब की इस पहल की सराहना की।
न्यू टिहरी प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में न्यू टिहरी प्रेस क्लब की प्रथम स्मारिका निकाली गई जिसका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने विमोचन किया। इस अवसर पर पत्रकारों के अलावा लेखक, कवि आदि मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में पत्रकारिका भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज के दौर में भी प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता बनी है इसके प्रति और विश्वासन बना रहे पत्रकारिता में इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुरानी टिहरी से उनका पहले से ही काफी लगाव रहा है और टिहरी की जो भी समस्या होगी उनका प्राथमिकता से निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने स्मारिका की सराहना करते आगे इसमें और बेहतर प्रयास करने की बात कही। पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि पत्रकार, जनप्रतिनिधियों, विद्वानों को मिलकर जनपद के विकास में सहयोग करना चाहिए। पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए वे प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष विश्वजीत नेगी, न्यू टिहरी प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट, पूर्व अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने भी अपने विचार रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री गोविंद पुुंडीर व पूर्व महामंत्री अनुराग उनियाल ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र दुमोगा, पूर्व सचिव अनुराग उनियाल,प्रेस क्लब उपाध्यक्ष आनंद नेगी, सह सचिव बलवंत रावत, कोषाध्यक्ष धनपाल गुनसोला, संप्रेक्षक मधुसूदन बहुगुणा, डा. मुकेश नैथानी, पूर्व अध्यक्ष गंगादत्त थपलियाल, तेजराम सेमवाल, सुरेंद्र कंडारी, विजयराम गोदियाल, कार्यकारिणी सदस्य जगत तोपवाल, मुकेश रतूड़ी, विजय गुसांई, विजयदास, विक्रम बिष्ट, रोशन थपलियाल, सौरभ सिंह, कृष्ण गोविंद कंसवाल, सूयप्रकाश रमोला, मुनेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
